India-China LAC Tension: Ladakh की ऊंचाईयों पर अभी से बेहोश होने लगे चीन के फौजी | वनइंडिया हिंदी

2020-09-19 852

Over the last month, you have heard a constant claim from experts and veterans of how the upcoming winter could hold answers to the continuing India-China military standoff in Ladakh. You have seen images of Indian and Chinese soldiers kitting up for the forbidding inbound winter months at very high altitudes. That the two sides are preparing for a long harsh winter.


लद्दाख में भारत और चीन की सेना आमने-सामने है. दोनों देशों के बीच जंग का खतरा मंडरा रही है. दोनों देशों की सेना हाई ऐल्टिटूड पर हैं. ऐसे में सेनाओं के लिए एक नया खतरा आने वाला है. वो है मौसम. जी हां पूर्वी लद्दाख में कड़ाके की सर्दी का मौसम आ रहा है. अभी आया नहीं है, लेकिन चीनी सैनिक अभी से ही बीमार पड़ने लगे हैं. इस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे मामले से वाकिफ़ एक सैन्य अफसर ने बताया कि चीनी मेडिकल टीम ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के कुछ सैनिकों को पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी तट पर फिंगर एरिया के पास ऊंचे मैदान में बने अस्पताल में भर्ती कराया.

#PangongTso #IndiaChinaFaceoff #OneindiaHindi

Videos similaires